नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। लोकतंत्र अपनी वास्तविक शक्ति तब प्राप्त करता है जब प्रत्येक आवाज, चाहे वह किसी भी क्षेत्र या वर्ग से हो निर्णय-प्रक्रिया में समान रूप से सुनी और सम्मिलित की जाए। यह बात दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन में आयोजित 68वें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री कॉन्फ्रेंस (सीपीसी)के दौरान 'लोकतंत्र के समर्थन में हमारी संस्थाओं को सुदृढ़ बनाना विषय पर आयोजित कार्यशाला में कही। गुप्ता ने कहा कि सच्चे अर्थों में लोकतंत्र केवल चुनावी प्रतिनिधित्व तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि यह समानता, उत्तरदायित्व और नागरिक सहभागिता की जीवंत संस्कृति के रूप में विकसित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं की सुदृढ़ता और नैतिक शासन व्यवस्था ही जनविश्वास को बनाए रखने क...