नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। वसंत कुंज साउथ पुलिस ने महरौली इलाके में हुई लूट की एक वारदात में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों महिपालपुर के रहने वाले हैं और इलाके के होटलों में कमीशन लेकर काम करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात के वक्त पहने गए कपड़े बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय आशीष और 22 वर्षीय अभिषेक दीक्षित उर्फ गोलू के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल के अनुसार, 14 नवंबर को वसंत कुंज साउथ थाने में लूट की पीसीआर कॉल मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि दो युवकों ने जबरन उसका मोबाइल फोन लूट लिया और उनके बैंक खाते में मौजूद 15 सौ रुपये ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...