नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। लालकिला में आगामी आठ से 13 दिसंबर तक अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए यूनेस्को की अंतरसरकारी समिति का 20वां सत्र आयोजित होगा। भारत की मेजबानी में आयोजित होने जा रहे इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 180 देशों के एक हजार से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर ऐतिहासिक चांदनी चौक बाजार और लालकिला क्षेत्र को साफ-सुथरा व सजाने-संवारने का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि सम्मेलन में शामिल होने आए विदेशी मेहमान जब लालकिला के साथ चांदनी चौक जैसे ऐतिहासिक इलाके में भी कदम रखें तो उन्हें दिल्ली की सांस्कृतिक पहचान, स्वच्छता का श्रेष्ठ अनुभव मिले। वह चाहती है कि यूनेस्को प्रतिनिधि सिर्फ औपचारिक बैठकों तक सीमित न रहें, बल्क...