नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। तिलक नगर पुलिस ने फ्लैट में सेंधमारी करने वाले दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सोने-चांदी के लाखों रुपये के आभूषण और सेंधमारी में इस्तेमाल उपकरण बरामद हुए हैं। इनमें सोने की दो चूड़ियां, दो हार, एक पेंडेंट, मंगलसूत्र, चेन, अगूठियां, झुमके शामिल हैं। आरोपियों की पहचान सुरजीत सिंह और कुंदन सिंह के रूप में हुई। पुलिस उपायुक्त दराडे शरद भास्कर के मुताबिक, चोरी के एक मामले की जांच के दौरान पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपियों की पहचान की। इसके बाद तकनीकी टीम की मदद से पुलिस टीम आरोपियों के पहाड़गंज स्थित ठिकाने पर पहुंची। दोनों आरोपी एक महीने से दिल्ली में किराए पर रह रहे थे और इनका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों पर कुल 19 आपराधिक मामले दर्ज है...