नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। माता गुजरी जी और साहिबजादों की लासानी शहादत को याद करते हुए सिख यूथ फाउंडेशन और गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, राजौरी गार्डन की ओर से शहीदी जागृति मार्च निकाला गया। मार्च राजौरी गार्डन मार्केट की शुरुआत से होकर अंत तक पहुंचा। इस अवसर पर गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष हरमनजीत सिंह, सिख यूथ फाउंडेशन के हरनीक सिंह और उनकी टीम ने बच्चों और युवाओं का उत्साह बढ़ाया। हरमनजीत सिंह ने कहा कि माता गुजरी जी और साहिबजादों की शहादत की कोई दूसरी मिसाल नहीं है, लेकिन हम अपने इतिहास को लोगों तक सही ढंग से नहीं पहुंचा पाए हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं तक यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...