नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली की 35 सड़कों पर सबसे ज्यादा धूल मौजूद है। वाहनों की गति के साथ यह धूल उड़ती है और दिल्ली में प्रदूषण स्तर को बढ़ा देती है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा गठित उड़नदस्ते ने 321 सड़कों के निरीक्षण के बाद इन धूल वाली सड़कों की अलग से पहचान की है। आयोग के मुताबिक इनमें से ज्यादा सड़कें दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आती हैं। दिल्ली में सड़कों पर उड़ने वाली धूल एक बड़ी समस्या है। सड़क के किनारे धूल की बड़ी मात्रा एकत्रित हो जाती है। सड़कों के बीच स्थित सेंट्रल वर्ज के पक्का या हरियाली भरा नहीं होने पर भी वहां से भी धूल उड़ती है। टूटे फुटपाथ और गड्ढेवाली सड़कों पर भी धूल जमा हो जाती है। यह धूल वाहनों के पहिए के साथ लिपटकर उड़ती है और पूरे वातावरण में भर जाती है। धूल प्रदूषण में ...