नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा थाना इलाके में शुक्रवार को एक घोषित बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय गगन आही के रूप में हुई है। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान कुणाल और अक्षित के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके व गगन के बीच एक क्लब में झगड़ा हुआ था। शुक्रवार को वे सुलह करने के लिए मिले थे। अगले दिन गगन का जन्मदिन भी था। आरोपी जन्मदिन की बधाई देने के बहाने पहले गले मिले और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 11.09 बजे शाहदरा पुलिस को मामले की पीसीआर कॉल मिली। कॉलर ने पुलिस को बताया कि छोटू हलवाई शॉप, वी ब्लॉक, नवीन शाहदरा में एक व्यक्ति को गोली मार दी ...