नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। यूईआर-दो पर बक्करवाला-मुंडका टोल टैक्स को लेकर ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। टोल टैक्स के खिलाफ ग्रामीणों ने शनिवार को महापंचायत का आयोजन किया। इसमें सरकार को 20 सितंबर तक का समय दिया गया है। अगर सरकार ने तब तक टोल टैक्स निशुल्क करने की घोषणा नहीं की तो 21 सितंबर से ग्रामीण स्वयं टोल टैक्स बंद करेंगे। साथ ही अनिश्चितकालीन धरना देंगे। महापंचायत में स्पष्ट किया गया कि यह आंदोलन सिर्फ टोल टैक्स के खिलाफ नहीं, बल्कि दिल्ली देहात के अधिकार की लड़ाई है। टोल टैक्स को लेकर पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी की अध्यक्षता में महापंचायत की गई। इसमें गांव के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और टोल टैक्स के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। लोगों ने एक आवाज में कहा कि वह टोल को किसी भी कीमत पर ...