नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। मयूर विहार पुलिस ने रविवार को कुख्यात बदमाश तुषार उर्फ राइडर को गिरफ्तार कर दो मोबाइल फोन व दो हजार नकद बरामद किया है। इस पर पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि गत 22 दिसंबर को मयूर विहार पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली। कॉलर ने पुलिस को बताया कि तीन लड़कों ने उन पर हमला कर उनके दो मोबाइल और 15 हजार रुपये लूट लिए। मौके पर शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने दोस्तों के साथ एटीएम से रकम निकालकर लौट रहा था, तभी तीन बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और हमला कर लूटपाट की। टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके बाद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...