नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मंगोलपुरी इलाके में सोमवार दोपहर मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाश को महिला हेडकांस्टेबल ने दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से महिला हेडकांस्टेबल का लूटा हुआ फोन बरामद हुआ। मंगोलपुरी पुलिस दो अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार, हेडकांस्टेबल सुशीला हैदरपुर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात हैं। वह सोमवार दोपहर को ड्यूटी पर जाने के लिए बी ब्लॉक मंगोलपुरी बस स्टैंड पहुंची थी। इसी दौरान तीन युवक चाकू लेकर आए और पुलिसकर्मी को चाकू दिखाकर फोन छीन लिया। इसके बाद तीनों जान से मारने की धमकी देकर भागने लगे। महिला पुलिसकर्मी ने पीछा कर एक बदमाश को दबोच लिया। इसकी पहचान विवेक के तौर पर हुई। आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...