नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली मेट्रो पुलिस ने यात्रा के दौरान खोए या चोरी हुए 350 फोन को ढूंढ़ कर उनके मालिक तक पहुंचाया। इस बाबत शनिवार को डीसीपी मेट्रो के ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में 80 लोगों को उनके चोरी या खोए हुए मोबाइल फोन को सौंपा गया। मेट्रो पुलिस के डीसीपी कुशल पाल सिंह ने बताया कि बरामद फोन की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। इन मोबाइल फोन को दिल्ली-एनसीआर से बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...