नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। डीएमआरसी की वायलेट लाइन पर शनिवार दोपहर मेट्रो सेवा बाधित रही। गोविंदपुरी से हरकेश नगर स्टेशन के बीच मेट्रो की गति काफी धीमी रही। मेट्रो की सेवा प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने डीएमआरसी के 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट करके परेशानी बयां की। हालांकि, 25 मिनट बाद मेट्रो सेवा सामान्य हो गई। दोपहर करीब 12 बजे वायलेट लाइन पर तकनीकी खामी के कारण मेट्रो की रफ्तार धीमी हो गई। इसकी वजह से एक के पीछे एक मेट्रो ट्रेनों की कतार लग गई और रफ्तार और धीमी हो गई। एक यात्री देव ठाकुर ने 'एक्स' पर पोस्ट में लिखा कि गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-2 पर भीड़ लग गई है। वहीं, यात्रियों ने अन्य लाइन पर भी अव्यवस्थाओं की शिकायत की। एक यात्री ने लिखा कि सरिता विहार ...