नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने भाजपा सरकार द्वारा प्रदूषण कम करने के लिए बिजली के खंभों पर मिस्ट स्प्रे लगाए जाने की योजना पर सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली में लाखों बिजली के खंभे हैं और सभी खंभों पर लाइट भी नहीं लगी है तो मिस्ट स्प्रे कैसे लगेंगे। उन्होने कहा कि अगर भाजपा सरकार ने प्रदूषण पर व्यापक चर्चा करके पहले कार्यवाही की होती तो आज दिल्ली के लोगों को प्रदूषण की मार नहीं झेलनी पड़ती। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए स्थायी उपाय करने की बजाय अस्थायी तौर पर प्रदूषण नियंत्रित करने का काम कर रही है। भाजपा सरकार की नाकामी की वजह से दिल्ली वाले वायु और जल प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहे हैं। यादव ने कहा कि प्रदूषण जानलेवा साबित हो र...