नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मानसिक रूप से बीमार बेटा अपनी बीमार मां की मौत के बाद उसके बेडरूम के बाहर चार दिनों तक भूखा प्यासा बैठा रहा। इस दौरान शव के बगल में ही बीमार पिता भी लेटे हुए थे। पिता की हालत भी गंभीर है। महिला आफताब का भाई 21 सितंबर को मिलने के लिए उसके घर पहुंचा, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची जामिया नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीमार 70 वर्षीय सिराज खान को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। मृतका के बेटे इमरान उर्फ शैली को जीटीबी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि पीड़ित सिराज खान अपने परिवार के साथ जामिया ...