नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों ने एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर दो लाख रुपये ठग लिए। इस दौरान आरोपियों ने वीडियो कॉल पर पुलिस बुलाने और कोर्ट लगाने का नाटक भी किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला ओम भाटिया अपने परिवार के साथ मोती नगर में रहती है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि 10 जुलाई को व्हाट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि आपके केनरा बैंक अकाउंट में नरेश गोयल नाम के व्यक्ति का पैसा आया है, जो उसने धोखाधड़ी से कमाया है। आप पर केस होगा और पांच साल की सजा होगी। पीड़िता ने बताया कि इसी दौरान पुलिस की वर्दी में एक शख्स वीडियो कॉल पर आया और उसने धमकाते हुए पूछताछ शुरू कर दी। आरोपियों ने महिला से उनके अकाउंट, घर में मौजूद पैसे और सोने तक की जानकारी ले ली। इसके बा...