नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भाई दूज के मद्देनजर बुधवार को डीटीसी की सभी बसें सड़कों पर उतरेंगी। साथ ही दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने भी मेट्रो के अधिकतम चक्कर लगाने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। इसके अलावा सभी कॉरिडोर पर कुछ अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन प्रतीक्षा में तैयार रखी जाएंगी। डीएमआरसी के अनुसार पहले के अनुभव को देखते हुए भीड़ वाले स्टेशनों व बड़े इंटरचेंज स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए अधिक कर्मचारी तैनात रहेंगे। अधिक संख्या में टोकन काउंटर भी खुलें रहेंगे। इसके अलावा इस बात की भी कोशिश रहेगी कि मेट्रो स्टेशनों पर सभी लिफ्ट व एस्केलेटर चालू हालत में रहें। इसके लिए रखरखाव टीम को अलर्ट किया गया है। साथ ही सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी से निगरानी की जाती है। किसी कॉरिडोर के स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ ...