नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भगवान श्री सत्य साई बाबा की 100वीं जयंती 'वन वर्ल्ड वन फैमिली विश्व सांस्कृतिक महोत्सव 2025' भव्यता से मनाई गई। सदगुरु श्री मधुसूदन साई के नेतृत्व में आयोजित यह महोत्सव गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे लंबे सांस्कृतिक उत्सव के रूप में दर्ज हुआ। 100 देशों के कलाकारों, आध्यात्मिक नेताओं और वैश्विक चिंतकों ने भाग लेकर मानवता की एकता का संदेश दिया। महोत्सव ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, महिला एवं बाल कल्याण, धार्मिक एकता, खेल एवं योग, संगीत एवं ललित कला श्रेणियों में भी 100 देशों के 100 मानवतावादियों को सम्मानित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...