नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के बेसहारा कुत्तों के समर्थन में जंतर-मंतर पर शनिवार को प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में कुत्तों की देखभाल और खाना खिलाने वाले लोग शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कोर्ट और सरकार दोनों असल मुद्दों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। बल्कि, बेजुबान कुत्तों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यह कुत्ते कहां जाएंगे। इनका घर खुली सड़क ही है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कोर्ट ने सिर्फ आदेश कर दिया है कि कुत्तों को आश्रय स्थलों पर भेजा जाए, लेकिन जमीनी स्तर पर यह आदेश लागू नहीं हो सकता है। कुत्तों के लिए पर्याप्त संख्या में आश्रय स्थल नहीं हैं। प्रदर्शनकारी अपने साथ पोस्टर-बैनर लेकर पहुंचे थे। प्रदर्शन में आईं आशिमा ने कहा कि दिल्ली गैस चैंबर बन गई हैं पर सरकार प्रदूषण को रोकने के लिए कुछ नही...