नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। कल्याणपुरी इलाके में ठक-ठक गिरोह के बदमाशों ने कार सवार बुजुर्ग महिला से बैग लूट लिया। बदमाशों ने टायर पंचर होने की बात कहकर गाड़ी रुकवाई। इसके बाद अंदर बैठी बुजुर्ग महिला का बैग झपटकर फरार हो गए। बैग में 50 हजार रुपये थे। जानकारी के मुताबिक, 52 वर्षीय संजीव गुप्ता दयानंद विहार इलाके में परिवार के साथ रहते हैं। वह एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। 30 अक्तूबर की दोपहर करीब 1:45 बजे वह ग्रेटर नोएडा स्थित अपनी बहन के घर से अपने माता-पिता और कुछ सामान लेकर कार से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे एनएच-24 स्थित मैक्स अस्पताल बस स्टैंड के पीछे पहुंचे, तभी एक बाइक पर सवार दो युवकों ने कार का टायर पंचर होने का इशारा किया। जैसे ही पीड़ित उतरकर कार देखने लगे तो बाइकसवार बदमाशों ने कार का गेट खोलकर पी...