नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका इलाके में साइबर ठगों ने बुजुर्ग दंपति को डिजिटल अरेस्ट कर 6.22 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग महिला सीता देवी अपने परिवार के साथ महावीर एन्क्लेव में रहती हैं। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया। उस शख्स ने बताया कि वह मुंबई से बोल रहा है और केनरा बैंक में सीता देवी के अकाउंट में दो करोड़ रुपये आए हैं। ये पैसे कहां से आए, इसकी जानकारी दीजिए। बुजुर्ग महिला ने आरोपियों को बताया कि मुंबई में उसका कोई अकाउंट नहीं है। इसके बाद फोन करने वाले शख्स ने धमकाना शुरू कर दिया। शख्स ने कहा कि अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज आपके हैं और फोन नंबर भ...