नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। खजूरी खास इलाके में करावल नगर रोड स्थित ऑटोमोबाइल की दुकान पर मामूली विवाद में दुकानदार और कारीगर की पिटाई का मामला सामने आया है। हमले में दुकानदार सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता नीरज शर्मा ने बताया कि दो सितंबर को दोपहर करीब तीन बजे उनकी दुकान पर स्कूटी और मोटरसाइकिल सवार दो युवक मरम्मत कराने पहुंचे। मरम्मत के खर्च को लेकर दोनों आपस में बहस करने लगे, जिसके बाद पीड़ित नीरज और उनके सहयोगियों ने बीचबचाव करने की कोशिश की। बीचबचाव से भड़के आरोपी तब वहां से चले गए, लेकिन शाम करीब पांच बजे मोटरसाइकिल सवार युवक अपने दोस्तों के साथ आए और नीरज, शुभम तथा मनोज पर ...