नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली की नई शराब नीति की ड्राफ्ट पॉलिसी लगभग तैयार हो गई है। अगले माह यह पॉलिसी लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इसे लेकर शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पॉलिसी के विभिन्न पहलुओं को लेकर चर्चा हुई। दिल्ली सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में नई शराब नीति के तहत बियर पीने की उम्र कम करने को लेकर चर्चा हुई, लेकिन इस पर सहमति नहीं बन सकी। बैठक में यह तय किया गया कि शराब के प्रीमियम ब्रांड दिल्ली के सभी स्टोर्स पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इनके दाम एनसीआर के बराबर ही रखे जाएंगे। दिल्ली की मौजूदा शराब नीति के तहत प्रीमियम ब्रांड शराब की दुकानों पर नहीं मिलते थे। प्रीमियम शराब ब्रांडों की उपलब्धता को सुव्यवस्थित करने के तरीकों पर भी इस बैठक में चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि...