नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बारापुला फ्लाईओवर का तीसरा फेज अगले वर्ष मई तक पूरा होने की उम्मीद है। बचा हुआ कार्य पूरा करने के लिए निर्माण कंपनी ने मंत्री प्रवेश साहिब सिंह से एक वर्ष का समय मांगा था। मंत्री ने इसे आठ माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार बारापुला का तीसरा फेज मयूर विहार फेज-1 से सराय काले खां के बीच बन रहा है। इस परियोजना की शुरुआत वर्ष 2015 में हुई थी और दो वर्ष के भीतर इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। विभिन्न कारणों से यह निर्माण कार्य वर्षों तक लटका रहा। फिलहाल इसका 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। इस फ्लाईओवर के रास्ते में लगभग 250 पेड़ थे, जिन्हें काटने की मंजूरी लंबे समय से नहीं मिल रही थी। मंत्री ने इस प्रोजेक्ट के रास्ते में आ रहे पेड़ों को हटाने के लिए सीईसी (सेंट...