नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका सेक्टर-12 में उत्तर प्रदेश के हरदोई से बारात में शामिल होने आई एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी सामुदायिक भवन के बाथरूम में बेसुध हालात में मिली। इसके बाद मामले की सूचना उसके परिजनों और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी 25 वर्षीय अभिषेक अस्थाना की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के हरदोई इलाके में रहती है। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि वह 22 नवंबर को अपने रिश्तेदार की बारात में शामिल होने के लिए हरदोई से दिल्ली आई थी। जिस बस में वह आई थी, उसी बस...