नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में वन्यजीवों की सुरक्षा में लापरवाही के मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब चार सियार बीट नंबर 10 से लापता हो गए हैं। यह शनिवार सुबह से गायब हैं। इनमें एक सियार को रविवार को पकड़ लिया गया है। बाकी तीन को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। सूत्रों के मुताबिक, ये चिड़ियाघर के घने क्षेत्र की ओर भाग गए हैं। इन्हें खोजने के लिए में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इस घटना से चिड़ियाघर से लेकर केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) में हड़कंप मच गया है। चिड़ियाघर के निदेशक डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि सियार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगा दिए हैं। वहीं, वन्यजीवों को वापस होल्डिंग बाड़े तक ले जाने के लिए स्टाफ को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि एक ट्रैंक्विलाइजेशन टीम भी तैनात है। ...