नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। द्वारका जिले के डाबड़ी इलाके में तेज रफ्तार दोपहिया वाहन डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में वाहन सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय अभिषेक के रूप में हुई। वह परिवार के साथ महावीर एन्क्लेव इलाके में रहता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, एम्स ट्रॉमा सेंटर से तीन नवंबर को दुर्घटनाग्रस्त हालत में पहुंचे घायल की मौत होने की सूचना मिली। जांच में पता चला कि मृतक के दोस्त ने उसे टैक्सी से अस्पताल पहुंचाया था। पुलिस जांच में सामने आया कि महावीर एन्क्लेव डाबड़ी बस स्टैंड के पास 40 फुटा रोड पर अभिषेक का दोपहिया वाहन डिवाइडर से टकराया था। पहले मामला द्वारका सेक्टर 23 का समझा गया था, लेकिन बाद में वहां से इसे डाबड़ी शिफ्ट किया गया। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुं...