नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। बिंदापुर स्थित केशो राम पार्क इलाके में बाइक सवार दो आरोपियों ने एक युवक से 10 हजार रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित विकास ने पुलिस को बताया कि 19 दिसंबर को अपने दोस्त के घर जा रहे थे। केशो राम पार्क, बिंदापुर पहुंचते ही पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आए। दोनों आरोपियों ने उनकी बाइक के सामने अपनी बाइक रोककर उन्हें घेर लिया। पीछे बैठे युवक ने उन्हें ब्लेड दिखाकर धमकाया और लूटपाट शुरू कर दी। आरोपी ने उनसे 10 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद दोनों बदमाश बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...