नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली से विभिन्न राज्यों के बीच चलने वाली बसों में अवैध माल ढुलाई और इसकी वजह से हो रहे हादसों को लेकर ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सख्त नियम बनाए जाने की मांग की है। एसोसिएशन ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने नियमों को सख्त बनाए जाने के साथ-साथ भ्रष्टाचार में लिप्त परिवहन विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर का कहना है कि दिल्ली से वाराणसी जा रही डबल डेकर लग्जरी बस में बीती 28 नवंबर को कानपुर में आग लगने की घटना हुई है। यात्रियों ने बाहर कूदकर जान बचाई। इससे पहले कई ऐसे मामले हो चुके हैं, जिनमें ज्वलनशील पदार्थ बसों में अवैध तरीके से ले जाए जा रहे थे और आग लगने की घटना ...