नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सुभाष प्लेस इलाके में रंजिश के चलते छह साल के बच्चे को अगवा कर उसके साथ मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शकूरबस्ती निवासी मोहम्मद समीम के रूप में हुई है। पुलिस ने बच्चे को भी रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में घायल अवस्था में बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, गत चार नवंबर को पीसीआर कॉल आई, जिसमें सुभाष प्लेस इलाके से छह साल के एक बच्चे को अगवा किए जाने की सूचना पुलिस को दी गई। बच्चे की मां ने कहा कि उसका बेटा तीन नवंबर की शाम करीब सात बजे पास की एक दुकान पर गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। उसे शक था कि किसी ने उसका अपहरण कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आस-पास की गलियों और दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साथ ही लापता बच्चे की त...