नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस ने वसंत कुंज के चर्च रोड स्थित फार्म हाउस में चोरी करने वाले चार कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों सुधीर उर्फ बाबा, मंगल, साजन और पवन यादव के पास से पुलिस ने एसी यूनिट, लग्जरी घड़ियां, एक लैपटॉप, चेक बुक, लग्जरी सनग्लास और ईको वैन बरामद की है। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 18 नवंबर को डी. कुमार ने पुलिस को एक फार्म हाउस में चोरी की शिकायत दी। उन्होंने बताया कि पार्क लेन, चर्च रोड, वसंत कुंज स्थित एक फार्म हाउस के केयर टेकर हैं। 18 नवंबर को अज्ञात लोगों ने फार्म हाउस से एसी की बाहरी यूनिट, लग्जरी घड़ियां, एक लैपटॉप, परफ्यूम और अन्य सामान चोरी कर लिए। 70 कैमरों की फुटेज से मिला सुराग एसएचओ वसंत कुंज साउथ के नेतृत्व में आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई। ...