नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आउटर नॉर्थ पुलिस ने नरेला में प्रॉपर्टी डीलर पर हुई फायरिंग मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। फायरिंग कराने वाले शख्स की तलाश की जा रही है। डीसीपी हरेश्वर स्वामी ने सोमवार को बताया कि 14 सितंबर को नरेला के प्रॉपर्टी डीलर राजेश कौशिक के ऑफिस पर चार राउंड फायरिंग हुई थी। जांच में सामने आया था कि बाइक सवार चार बदमाशों ने ऑफिस पर फायरिंग की थी। पुलिस को मौके से चार खाली कारतूस भी मिले थे। राजेश कौशिक को फायरिंग के कुछ ही समय बाद फोन पर पांच करोड़ रुपये मांगे गए और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। सीसीटीवी फुटेज से पहचान डीसीपी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा की टीम ने सीसीटीवी कैमर...