नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इंडिया गेट पर आगामी 17 सितंबर को थैंक्यू मोदी कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। सेवा पखवाड़ा के तहत होने वाला यह कार्यक्रम पूरे दिन चलेगा। इसमें सेवा के तहत ब्लड डोनेशन कैंप, दिल्ली के लिए मोदी सरकार की योजनाओं की प्रदर्शनी के साथ शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली वालों को स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन के क्षेत्र में कई योजनाओं को समर्पित करेंगे। 15 दिनों तक चलने वाले इस सेवा पखवाड़े के दौरान दस हजार करोड़ से अधिक योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा। सरकार के मुताबिक, 17 दिसंबर को ब्लड डोनेशन कैंप से सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की जाएगी। एक ही दिन में एक हजार यूनिट ब्लड डोनेट करने का रिकॉर्ड कायम करने की योजना है। मुख्यमंत्री र...