नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने राजधानी के गंभीर वायु प्रदूषण पर भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अंडर-23 एक दिवसीय टूर्नामेंट दिल्ली से मुंबई शिफ्ट कर दिया है। यह टूर्नामेंट 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक दिल्ली में होना था, लेकिन जहरीली हवा के कारण स्थान बदलना पड़ा। यादव ने आरोप लगाया कि प्रदूषण के आंकड़े छिपाने वाली सरकार हवा की वास्तविक स्थिति से लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि राजधानी की खराब हवा न सिर्फ जनता की सेहत पर भारी पड़ रही है, बल्कि खेल संगठनों को भी मजबूर कर रही है कि वे आयोजन स्थगित करें या दूसरी जगह ले जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...