नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली नगर निगम की बुधवार को ढाई घंटे से अधिक समय तक स्थायी समिति की बैठक चली। इसमें वायु और धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए खुले में कूड़ा, पत्ते जलाने पर रोक के आदेश दिए गए। साथ ही अवैध निर्माण करने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए। सड़कों पर धूल की रोकथाम को लेकर अतिरिक्त सफाई के लिए सभी जोन के उपायुक्त को निर्देश दिए गए। सभी जोन उपायुक्त को साप्ताहिक समीक्षा रिपोर्ट स्थायी समिति को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के भी आदेश दिए गए हैं। कई प्रस्ताव पास हुए स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने बताया कि बैठक में निगम के स्कूलों में मिड डे मील वाली एजेंसियों की जिम्मेदारी को तीन महीने तक विस्तार देने का प्रस्ताव पास हुआ। साथ ही, 14 नई मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें खरीदने का प्...