नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में वायु प्रदूषण को लेकर आयोजित विरोध प्रदर्शन में दिल्ली फॉर क्लीन एयर से जुड़े छात्रों और कार्यकर्ताओं ने हमले का आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि प्रदर्शन के प्रचार अभियान के दौरान दूसरे छात्र संगठनों के लोगों ने मारपीट की। छात्रों ने मारपीट करने वालों के ऊपर महिला छात्रों को अपमानजनक, जातिवादी, सांप्रदायिक और ट्रांसफोबिक टिप्पणियां करने का भी आरोप लगाया। छात्रों ने आरोप लगाया कि हमले के बाद जब वे एक कमरे में शरण लेने पहुंचे तो लोगों ने उसकी खिड़की तोड़ दी। आरोप है कि पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिला छात्रों से बदसलूकी की, जबकि मौके पर कोई महिला कांस्टेबल मौजूद नहीं थी। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया, जिन्हें करीब दो घंटे मॉडल टाउन थाने में रखा...