नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली की वायु गुणवत्ता में पिछले दिनों की अपेक्षा थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन अब भी यह बहुत खराब श्रेणी में ही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, गुरुवार शाम चार बजे एक्यूआई 304 दर्ज किया गया। यह बहुत खराब श्रेणी में आता है। गुरुवार सुबह नौ बजे 299 दर्ज किया गया था। दिल्ली के लोगों को रविवार (30 नवंबर) एवं सोमवार (एक दिसंबर) को जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिली थी। हालांकि,मंगलवार को वायु गुणवत्ता फिर से बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई थी। एक दिसंबर के बाद एक बार फिर चार दिसंबर को एक्यूआई 304 दर्ज किया गया। गुरुवार की शाम चार बजे कहीं भी एक्यूआई 400 दर्ज नहीं किया गया। अधिकांश जगहों पर 301 से 350 के बीच ही रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग के मुताबिक, दिल्ली का औसत व...