नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। मोहन गार्डन इलाके में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की तत्परता और साहस के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, इलाके में स्थित चारमंजिला इमारत में शनिवार को रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई। सूचना मिलते ही इलाके में तैनात बीट कांस्टेबल अनिल मौके पर पहुंचे और उन्होंने बिना जान की परवाह किए जलते सिलेंडर को इमारत से बाहर निकाला। फिर गीले कपड़े की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। जब तक दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, तब तक उन्होंने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया था। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 20 दिसंबर रात करीब 9.39 बजे थाने में सिलेंडर में धमाके की पीसीआर कॉल मिली। जब तक पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंच पाती, बीट कांस्टेबल अनिल दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि सिलें...