नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में घातक सड़क दुर्घटनाओं में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष सितंबर तक 2.9 प्रतिशत की कमी आई है। साथ ही ऐसी दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या में भी 2.5 प्रतिशत की कमी आई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा मंगलवार को साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतें 2024 में 1,178 से घटकर 2025 में सितंबर तक 1,149 हो गईं। इसी अवधि के दौरान घातक दुर्घटनाएं 1,148 से घटकर 1,115 हो गई हैं। ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर अजय चौधरी ने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण करने, पहचाने गए जोखिम कारकों पर ध्यान केंद्रित करने और सड़क के बुनियादी ढांचे में बदलाव की सिफारिश करने के लिए पहल की। इसके परिणामस्वरूप सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है औ...