नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मंगोलपुरी इलाके में शुक्रवार को परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकले 10वीं कक्षा के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने सात नाबालिगों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 15 वर्षीय व्योम के रूप में हुई है। व्योम परिवार सहित मंगोलपुरी एम ब्लॉक में रहता था। उसका बड़ा भाई कनक भी इसी स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र है। कनक ने बताया कि स्कूल में कुछ छात्रों से व्योम की कहासुनी हुई थी। इस पर दूसरे पक्ष ने बदला लेने की धमकी दी थी। बताया जाता है कि व्योम शुक्रवार शाम को दूसरी पाली में परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकल रहा था। इस दौरान आठ से दस नाबालिग पहले से बाहर खड़े थे। इसमें कुछ नाबालिग स्कूल के ही छात्र हैं। इन्होंने व्योम पर लात घूंसों से हमला करना शुरू कर दिया। इस बी...