नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के समयपुर बादली इलाके में कहासुनी के बाद पत्थर से वार कर हत्या का मामला सामने आया है। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी हरेश्वर स्वामी ने बताया कि शिकायतकर्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को सूचना दी कि वह अपने दोस्त मनीष के साथ कुछ लोगों से बात करने गए थे। आरोपियों ने पहले मनीष को धमकाया था। रात करीब 10 बजे अंडरपास के पास आरोपी आशीष से उनकी कहासुनी हुई। इसके बाद वहां तीन युवक स्कूटी से पहुंचे और मनीष से गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान मनीष के सिर पर गंभीर चोटें लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस टीम ने दो आरोपी मनीष उर्फ बाबू (22) और सुमित (23) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की न...