नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने न्यू मोती बाग को अपनी पांचवीं 'अनुपम कॉलोनी घोषित किया है। एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा ने बताया कि यह कॉलोनी सतत और आत्मनिर्भर अपशिष्ट प्रबंधन के आदर्श के रूप में उभरी है। न्यू मोती बाग ने 100 प्रतिशत कचरा स्रोत पर पृथक्करण हासिल किया है, जिससे हर परिवार जिम्मेदार अपशिष्ट प्रबंधन में भागीदारी कर रहा है। कॉलोनी में एकीकृत वृत्ताकार अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली लागू की गई है, जिसमें सभी प्रकार के कचरे का वैज्ञानिक प्रसंस्करण और पुन: उपयोग परिसर के भीतर ही किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...