नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। नौकरी बहाली की मांग के लिए बुधवार को बस मार्शलों ने जंतर-मंतर पर धरना दिया। हाथों में रोजगार दिए जाने के नारों की तख्तियां लिए महिलाएं भी इस धरने में शामिल हुईं। सरकार पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने नौकरी बहाली की गुहार के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी ज्ञापन भेजा है। बस मार्शलों का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं ने सत्ता में आने के 60 दिन के भीतर रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया था। अब सरकार के गठन को तकरीबन 8 महीने बीत चुके हैं, लेकिन वादा पूरा नहीं किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...