नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में साइबर थाना पुलिस ने निजी बैंक के असिस्टेंट मैनेजर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों केतन दीपक कुमार, संजीब मंडल और रवि कुमार मिश्रा के पास से दो लैपटॉप, छह मोबाइल और 50 हजार रुपये नकदी बरामद हुई है। केतन दीपक कुमार बीटेक ड्रॉपआउट है और उसने कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा किया है। संजीब मंडल दून बिजनेस स्कूल से एमबीए स्नातक है और रवि कुमार बीएससी स्नातक है। रवि एक निजी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर है। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि पीड़ित एके सहाय ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि कोरोना के दौरान उनकी नौकरी चली गई थी। इसके बाद वह ...