नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नॉर्थ कैंपस में मंगलवार को छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। मौरिस नगर पुलिस ने छेड़छाड़ एवं जान से मारने की धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, छात्रा डीयू के हॉस्टल में रहती है। पीड़िता ने बताया कि वह मंगलवार शाम को हॉस्टल लौट रही थी। इस दौरान एक युवक ने उसे गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने चाकू दिखाकर अभद्र टिप्पणी की। पीड़िता के शोर मचाने के बाद आसपास के लोगों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान 25 वर्षीय रोहित शुक्ला के तौर पर हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...