नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में 1700 से अधिक निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के अंतर्गत नर्सरी दाखिले की दौड़ अगले माह से शुरू होने वाली है। अभिभावक चार दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं। स्कूलों में 27 दिसंबर तक फॉर्म जमा करा सकते हैं। दाखिला प्रक्रिया को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो, इसे लेकर हर जिले में एक मॉनिटरिंग सेल का गठन किया जाएगा। मॉनिटरिंग सेल यह भी सुनिश्चित करेगी कि सभी स्कूल ओपन सीट के दाखिले के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की जानकारी को स्पष्ट रखें। साथ ही, उनके प्वाइंट और स्कूल में दाखिला पाने वाले सभी बच्चों की जानकारी शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड करें। दाखिला प्रक्रिया बंद होने के बाद जिला उप-शिक्षा निदेशक सामान्य श्रेणी के तहत खाली सीटों की स्कूल के अनुसार जानकारी शिक्षा विभाग को...