नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता नजफगढ़ इलाके में जाम के दौरान ट्रैफिक संभाल रहे पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार कार चालक ने कुचलने की कोशिश की है। आरोपी और पुलिसकर्मी के बीच बहस भी हुई, इस दौरान आरोपी ने पीड़ित पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी और उसकी गर्दन में चोट पहुंचाई। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची नजफगढ़ थाना पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया। पुलिस आरोपी की पहचान के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ले रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित 51 वर्षीय उमेद सिंह दिल्ली पुलिस में एएसआई है। वर्तमान में इनकी तैनाती दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के नजफगढ़ सर्कल में है। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित ने बताया कि पांच सितंबर को उसकी ड्यूटी नंगली यूईआर के पास दोपहर तीन बजे से रात 11 बजे तक थी। वह हेडकांस्टेबल मंज...