नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर नंदू गिरोह के बदमाशों की मदद करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर दिल्ली-एनसीआर में तीन आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने उसके पास से एक सिंगल शॉट पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी हरीश सैनी उर्फ हितेश उर्फ लकी निहाल विहार का रहने वाला है। हरियाणा के झज्जर में हुई हत्या मामले की जांच के दौरान आरोपी के बारे में पुलिस को पता चला था कि वह नंदू गिरोह के बदमाशों की मदद करता है। स्पेशल सेल के मुताबिक, 15 जुलाई को हरियाणा के झज्जर में संदीप उर्फ बबलू की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी हितेश उर्फ हरीश ने कपिल सांगवान उर्फ नंदू के निर्देश पर हमलावरों के लिए ठिकाना ...