नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कार धमाके के बाद दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहादत दिवस समागम की तैयारियां बिना रुके जारी रखने का ऐलान किया है। यह आयोजन 24-25 नवंबर को लाल किले पर होगा। डीएसजीएमसी महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि हमारी तैयारियां निर्धारित लक्ष्य के तहत चल रही हैं, इसमें कोई बदलाव नहीं है। संगत से अपील है कि वे समागम में जरूर पहुंचें। धमाके को पाकिस्तान प्रायोजित साजिश बताते हुए उन्होंने कहा कि यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी दहशत फैलाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि समागम को निशाना बनाने की तैयारी रही होगी, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। महीने भर से चल रहे कार्यक्रमों में रकाबगंज गुरुद्वारे में कीर्तन समागम पहले ही शुरू हो चुका...