नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। महेंद्रा पार्क पुलिस ने 40 वर्षीय महिला की हत्या में फरार आरोपी को मंगलवार को बड़ौदा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सलमान ने बताया कि दुष्कर्म की कोशिश के दौरान उसने हत्या की थी। जानकारी के अनुसार, आदर्श नगर रेलवे स्टेशन के पास रविवार को झाड़ियों में महिला का अर्ध नग्न शव मिला था। महिला के शरीर पर चोट के निशान थे और मौके पर पुरुष एवं महिला की हवाई चप्पलें थी। इस बाबत महेंद्रा पार्क थाने में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर हरिकेश मीना की देखरेख में आजादपुर मंडी चौकी प्रभारी सचिन यादव की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस फुटेज के सहारे संदिग्ध का पीछा करते हुए सराय पीपल थला की झुग्गी में पहुंच गई। ...