नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार ने 12 पूर्ण रूप से वित्तपोषित कॉलेजों को वित्तीय सहयोग की तीसरी किस्त के रूप में 108 करोड़ की अनुदान राशि जारी करने के आदेश दिए हैं। दिल्ली सरकार ने इन 12 कॉलेजों को वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए अब तक तीन किस्तों में 325 करोड़ रुपये की अनुदान राशि जारी की है। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि दिल्ली सरकार के इन 12 कॉलेजों को 108 करोड़ की यह राशि वहां कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन, कॉलेजों के रखरखाव तथा आवश्यक पूंजीगत व्यय के लिए दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार लगातार यह प्रयास कर रही है कि दिल्ली के सभी शिक्षण संस्थानों को समय पर पर्याप्त वित्तीय सहायता मिले। इससे न तो शिक्षकों और कर्मचारियों को किसी असुविधा का साम...